इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) महिला विश्व कप का फाइनल मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा है। बता दें कि भारतीय महिला टीम को सपोर्ट करने खिलाड़ी अक्षय कुमार भी आए। 
अक्षय ने मैच देखने से पहले एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें अक्षय कह रहे थे कि वो मैच देखने जा रहे हैं। अक्षय ने ये कहा, ‘मैच को देखने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं और इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि मैं मैच टाइम पर देखने के लिए नंगे पांव ट्रेन के लिए निकल गया।’
इस सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाएंगे प्रणब, 200 लोगों के स्टाफ की जगह अब…
उसके बाद ग्राउंड पर पहुंचने के बाद अक्षय ने एक फोटो भी शेयर की जिसमें वो स्टेडियम पर खड़े होकर भारत का झंडा लहरा रहे हैं।
अक्षय की अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ रिलीज होने वाली है। फिल्म में उनके साथ भूमि पडनेकर लीड रोल में हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal