आए दिन देश और दुनिया से अपराध के ऐसे ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जो आपको सोचने पर विवश कर देते हैं। पुलिस और प्रशासन की सख्ती के बाद भी आपराधिक मामलों में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। ऐसा ही एक हरिजन कर देने वाला मामला केन्या से सामने आया है, जहाँ एक पत्नी ने अपने पति को ही बेच डाला।

केन्या में एक महिला ने अपने पति को गैर औरत के साथ देखने के बाद बाद केवल 1,132 रुपये में उसे ही बेच दिया। एडना मुकावाना ने अपने बिस्तर पर पति को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ने के बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया। इससे पहले महिला ने अपनी सौतन से कहा कि वह 17 डॉलर लेकर उसके पति को हमेशा के लिए छोड़ दे।
किन्तु, जब दूसरी महिला ने कहा कि वह भी उसे 17 डॉलर की पेशकश कर रही है कि वह अपने पति को हमेशा के लिए उसे दे दे, तो इस पेशकश को मुकावाना ने स्वीकार कर लिया। एडना ने उतने ही रुपयों में अपने पति को सौतन के हाथों बेच दिया। इस पैसे से उसने अपने बच्चों के लिए न्यू ईयर के कपड़े खरीद लिए। महिला ने कहा है कि वह पति की बेवफाई के बाद उसके साथ नहीं रहना चाहती।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal