एक अमेरिकी महिला टूरिस्ट से एक प्लेट शवरमा के लिए 2 लाख 7 हजार रुपये वसूल लिए गए। लौरा जिफ नाम की इस महिला के साथ ये घटना यरूशलेम के एक रेस्त्रां में हुई। इस रेस्त्रां में महिला ने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया था।

लौरा जिफ (Laura Ziff) इस घटना की बारे में सोशल मीडिया पर शेयर किया। फेसबुक के सीक्रेट येरूशलेम ग्रुप में उन्होंने लाखा- ‘मुझे मदद चाहिए। क्या कोई ओल्ड सिटी शवरमा नाम के रेस्त्रां का पता दे सकता है। मुझे एक प्लेट शवरमा के लिए 2 लाख 7 हजार रुपये चार्ज किया गया है।’
जिफ ने अपनी बात में यह भी लिखा कि रेस्त्रां के मालिक ने माना कि गलती से उन्होंने इतना अधिक चार्ज वसूला और 12 अगस्त को रिफंड का वादा भी किया लेकिन 2 सिंतबर तक रिफंड नहीं मिल सका। बाद में जिफ ने लिखा कि रेस्त्रां के मालिक ने खेद जताया है। रेस्त्रां ने उनसे कहा कि वे बैंक के साथ बात करके रिफंड की कोशिश कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal