महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को गिफ्ट में मिलेगी BMW कार

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को गिफ्ट में मिलेगी BMW कार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम भले ही वर्ल्ड कप के फाइनल में हार गई हो, लेकिन टीम के इस शानदार प्रदर्शन की हर तरफ तारीफ हो रही है. पूरे वर्ल्ड कप के दौरान अपने शानदार खेल के दम पर टीम को फाइनल तक पहुंचने वाली भारतीय टीम की कप्तान को जल्द ही चमचमाती कार गिफ्ट में मिलने वाली है. पूर्व जूनियर क्रिकेट सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन और तेलंगाना बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चामुंडेश्वरनाथ मिताली राज को ब्रैंड न्यू बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट करने का ऐलान किया है.महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को गिफ्ट में मिलेगी BMW कार

आपको बता दें कि चामुंडेश्वरनाथ जो कि खुद आंध्र प्रदेश की रणजी टीम के कप्तान रहे हैं पिछले कुछ सालों में कई मौके पर खिलाड़ियों को कार गिफ्ट करते रहे हैं. अपने इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए चामुंडेश्वरनाथ ने मिताली राज को वर्ल्ड के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन के लिए कार गिफ्ट करने की बात कही है.

हाल ही में मिताली राज वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बनी हैं. इतना ही नहीं मिताली राज को महिला टीम का सचिन तेंदुलकर भी कहा जाता है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए चांमुडेश्वरनाथ ने मिताली के भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दिए गए योगदान की सराहना की है.

टीम इंडिया की सधी शुरुआत, धवन और मुकुंद क्रीज पर

चामुंडेश्वरनाथ का कहना है, ‘हमारी महिला क्रिकेट टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और हमें इसे बढ़ावा देने के लिए योगदान देना चाहिए. उनके इस दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान महिलाओं के खेल की तरफ गया है. इसका नतीजा यह होगा कि भविष्य में लड़कियों को खेल को चुनने में प्रेरणा मिलेगी.

आपको बता दें कि यह दूसरा मौका है जब चामुंडेश्वरनाथ मिताली को कार गिफ्ट कर रहे हैं. इससे पहले भी साल 2007 में चामुंडेश्वरनाथ ने मिताली राज को शेवरलेट कार गिफ्ट की थी.
मिताली के अलावा चामुंडेश्वरनाथ ने पी.वी सिधुं और साक्षी मलिक को ओलंपिक में मेडल जीतने पर भी कार गिफ्ट की है. इन खिलाड़ियों को सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी में कार गिफ्ट की गई थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com