आपने डॉक्टर की लापरवाही के कई किस्से सुने होंगे, लेकिन गुजरात के अहमदाबाद का यह मामला कुछ जुदा है. पांच साल पहले डॉक्टर ने एक महिला का ऑपरेशन किया था. इसे डॉक्टर की लापरवाही कहें या फिर गलती, वह डॉक्टर महिला मरीज के पेट में ही कैंची भूल गया.
दरअसल, पांच साल पहले गांधीधाम के भंगेरा गांव की रहने वाली जीवीबेन को पेट में दर्द की परेशानी थी. उसने अस्पताल में इलाज कराया तो पेट में करीब साढ़े चार किलो ट्यूमर होने की बात सामने आई. डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन किया और पेट में ही कैंची भूल गया.
आज है 31 मार्च…. इन सब चीजों के लिए है आज आखिरी दिन
उस वक्त कुछ पता नहीं चला. थोड़े दिनों बाद उसके पेट में अचानक दर्द होने लगा. खासकर पिछले दो महीने यह दर्द बर्दाश्त से बाहर होने लगा. उसने आसपास के डॉक्टरों से दिखाया तो उन्होंने महिला को दर्द की दवाइयां दी, लेकिन उसे कोई सुधार नहीं हुआ.
बाद में जीवीबेन ने सिविल अस्पताल में दूसरे डॉक्टरों को दिखलाया तो उसे एक्सरे की सलाह दी गई. जब उसने एक्सरे करवाया तो तब जाकर पता चला कि उसके पेट में कैंची है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal