महिला के जेवर लूटने वाला नकली किन्नर हुआ गिरफ्तार

धार जिले में नेग मांगने के बहाने घर में घुस कर अकेली महिला के जेवरों को लूट कर फरार हुए एक नकली किन्नर को महीने भर की लंबी कवायद के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेलकर ने बताया कि पकड़ा गया लक्ष्मण नाथ (22) बहुरूपिया बनकर वारदातों करने में माहिर है. उसके एक किन्नर का वेश धारण किया और अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर गत 26 फरवरी को बबरिया रोड कोहका में लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

 

वे एक घर में नेग मांगने के बहाने घुसे और वहां महिला को अकेली पाकर उसके जेवरात लूट लिए और कार से फरार हो गये. इन लोगों को सादलपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने लूटे गए सभी जेवरात जिनकी कीमत एक लाख 10 हजार रुपए है एवं घटना में उपयोग की गई कार को जब्त कर लिया है. पुलिस ने दोनों लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया जहां उन्हें जेल भेज दिया गया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com