महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है, सोमवार को कोरोना वायरस के 9,181 नए मरीज सामने आये और 6,711 संक्रमितों को स्वस्थ पाये जाने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5,24,513 तक पहुंच चुका है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण 293 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक 1,47,735 मरीज सक्रिय हैं जिनका कोविड 19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 3,58,421 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर जा चुके हैं जबकि 18,050 की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।
मुंबई के धारावी इलाके में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 9 नए मामले दर्ज किये गये। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार इस इलाके में कुल संक्रमितों की संख्या 2626 तक पहुंच चुकी है जिनमें से 79 मरीज सक्रिय हैं और अब तक 2289 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर भेजा जा चुका है।
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के 12,248 नए मरीज सामने आये थे और 390 लोगों की मौत दर्ज की गयी। 13,348 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में रविवार तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5,15,332 बतायी गयी थी जिनमें से 3,51,710 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर जा चुके थे। 17,757 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी थी। 1,45,558 मरीज सक्रिय थे जिनका कोविड 19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
वहीं मुंबई में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1066 नए मामले सामने आये और 48 लोगों की मौत दर्ज की गयी। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार राजधानी मुंबई में रविवार तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,23,397 तक पहुंच चुकी थी और 96,586 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर जा चुके थे। 19,718 मरीज सक्रिय बताये गये थे जिनका विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मुंबई में रविवार तक कुल 17,757 संक्रमितों की कोरोना के कारण जान जा चुकी थी। वहीं मुंबई के धारावी इलाके में रविवार को कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आये थे।