महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 19,164 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है और 459 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। 9,73,514 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब बढ़कर 12,82,963 तक पहुंच चुका हैं जिनमें से 2,74,993 मरीज सक्रिय हैं जबकि 34,345 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।
ठाणे में नए मरीजों की पहचान
ठाणे जिले में शु्क्रवार को कोरोना संक्रमण के 1,749 नए मरीजों की पहचान हुई और 35 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। मिली जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब बढ़कर 1,65,343 तक पहुंच चुकी है। वीरवार को महाराष्ट्र के कल्याण में 481, ठाणे में 389 और नवी मुंबई में 325 नए मामले सामने आये थे।
महाराष्ट्र पुलिस पर कोरोना का कहर
महाराष्ट्र पुलिस के जवानों पर भी कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है, बीते 24 घंटे में राज्य के 161 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण का शिकार हुये हैं और एक जवान की मौत हुई है। राज्य में कुल संक्रमित जवानों की संख्या 21,988 तक पहुंच चुकी है जिसमें से 235 की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। 3,381 मरीज सक्रिय हैं जबकि 18,372 जवान स्वस्थ हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 21,029 नए मरीज सामने आये थे और 479 की मौत दर्ज की गयी थी। 19,476 संक्रमितों को स्वस्थ पाये जाने पर अस्पताल दे घर भेज दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार तक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 12,63,799 तक पहुंच गयी थी, जिनमें से 2,73,477 मरीज सक्रिय बताये गये थे। कुल 9,56,095 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्पताल से घर भेजा जा चुका था और कुल 33,886 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी थी।