महाराष्ट्र में भले ही राष्ट्रपति शासन लग गया हो, लेकिन सरकार बनाने की कवायद में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी जुटी हुई हैं. हालांकि रेस में बीजेपी भी खुद को पीछे नहीं मान रही. शनिवार को दादर स्थित बीजेपी दफ्तर में बैठक हुई, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री विनोद तावड़े भी मौजूद रहे. इस बैठक की तस्वीरें न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी की हैं, जिसमें फडणवीस और चंद्रकांत पाटील मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. शनिवार को हुई बैठक विधानसभा चुनाव में हारने वाले उम्मीदवारों के साथ हुई.
बीजेपी की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में अच्छी तादाद में सीटें जीतीं. सभी लोग भविष्य के चुनाव लड़ने के लिए सकारात्मक हैं. नेता और पार्टी कार्यकर्ता समस्या जानने के लिए लोगों के बीच जा रहे हैं. उन्होंने कहा, हम 164 सीटों पर चुनाव लड़े और अच्छे मार्जिन से जीते. आने वाले दिनों में हम और ज्यादा ताकतवर होकर चुनाव लड़ेंगे. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बीजेपी की बनेगी. इसी के साथ बीजेपी की तीन दिवसीय बैठक खत्म हो गई.
बीजेपी नेताओं की तरफ से शुक्रवार को कहा गया था कि उनके बिना महाराष्ट्र में कोई और सरकार हो ही नहीं सकती. बीजेपी का यह बयान ऐसे मौके पर आया, जब शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार गठन की बातचीत लगभग अंतिम चरण में है. उनका कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी तैयार हो चुका है.