महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और शिवसेना में मंथन जारी है। इस बीच शिवसेना में बगावत की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक शिवसेना के 17 विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं। बागी 17 विधायकों ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है।

बताया जा रहा है कि ये सभी विधायक कांग्रेस से गठबंधन को लेकर नाराज हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बागी विधायकों को मनाने की कोशिश नाकाम हो गई है। ये 17 विधायक शिवसेना छोड़ सकते हैं।
अगर यह विधायक पार्टी छोड़ देते हैं, तो सरकार बनाने का सपना देख रही शिवसेना को बड़ा झटका लगेगा। यही नहीं महाराष्ट्र में पार्टी को शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाने के अरमानों पर पानी फिर जाएगा। अब बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है सरकार बनाने का सपना देख रही शिवसेना क्या टूट जाएगी?
बता दें कि एनसीपी नेता शरद पवार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। लेकिन कहा जा रहा है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार की पीएम मोदी से यह मुलाकात महाराष्ट्र में किसानों की समस्या को लेकर हुई। हालांकि सियासी गलियारों में इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal