मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों मे बीते कई दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों में भी मुंबई में भारी बारिश रिकार्ड की गयी। दक्षिण कोंकण में घने बादल छाये हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन मुंबई और कोंकण में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं ठाणे और रायगढ़ जिलों में भी 16 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
गौरतलब है कि मुंबई में बीते कुछ दिनों से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में मुंबई में मध्यम बारिश के साथ आसमान में काले बादल छाये रहेंगे। तेज हवाएं चलेंगी जिससे नमी बढ़ेगी और भारी बारिश होगी।
महाराष्ट्र में कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। सब-वे, सड़क और नाले ओवर फ्लो होने लगे हैं। चलने के लिए लोग फुटपाथ का ही सहारा ले रहे हैं। तेज बारिश के कारण हाइटाइड का खतरा बना रहता है। जिसे देखते हुए बीएमसी ने मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी है। नाला सोपारा इलाके का हाल सबसे बुरा है, निचला इलाका होने के कारण यहां की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है। वहीं विले पार्ले के लोग भी काफी परेशान है, बारिश का पानी उनके घरों में प्रवेश कर चुका है।