भारत में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस खतरनाक वायरस ने देश में सबसे ज्यादा तबाही महाराष्ट्र में मचाई है. पिछले 24 घंटों में यहां कोविड-19 के 3,874 नए केस सामने आए हैं. वहीं बीते एक दिन में इस संक्रमण से राज्य में 160 मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
एक लाख 28 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
शनिवार को लगभग चार हज़ार नए मामले सामने आने के बाद अब महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या एक लाख 28 हजार 205 तक पहुंच गई है. वहीं राज्य में अब इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5,984 हो गई है.
बीते एक दिन में ठीक हुए 1,380 मरीज़
राज्य में 1,380 कोरोना मरीज़ों के ठीक होने के बाद अब इस संक्रमण से रिकवर होने वाले मरीज़ों की संख्या 64,153 पहुंच गई है. हालांकि, पिछले एक दिन में महाराष्ट्र में जो 160 मौतें हुईं, उसमें 136 मौतें सिर्फ मुंबई में हुईं हैं. राज्य में अब तक कोरोना वायरस के लिए सात लाख 54 हजार लोगों की जांच की जा चुकी है. इस संक्रमण से अब तक 50.04 प्रतिशत मरीज़ ठीक हुए हैं.