महाराष्ट्र में फिर मिले 12,258 नए कोरोना मरीज, पिछलें 24 घंटों में 370 लोगों की गई जान

महाराष्ट्र में पहले के मुकाबले कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गयी है लेकिन फिर भी 10 हजार से ज्‍यादा संक्रमण के मामले प्रतिदिन सामने आ ही रहे हैं। बीते 24 घंटों में यहां 12,258 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है और 370 की मौत दर्ज की गयी है। 17,141 संक्रमितों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 14,65,911 तक पहुंच चुकी है जिनमें से 38,717 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 11,79,726 रोगियों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेजा जा चुका है। 2,47,023 मरीज अभी सक्रिय बताये गये हैं जिनका विभिन्‍न कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।

मुंबई में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1625 नए मरीज सामने आये और 47 मौतें दर्ज की गयी। 1966 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गयी। नगर निगम ग्रेटर मुंबई के अनुसार राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्‍या 2,17,090 तक पहुंच चुकी है और अब तक 9,199 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। 1,81,485 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके हैं जबकि 23,976 मरीज सक्रिय हैं जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।

वहीं मुंबई के घनी आबादी वाले क्षेत्र धारावी में मंगलवार को 22 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके बाद इस इलाके में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 3,280 तक पहुंच गयी है। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार यहां 192 मरीज  सक्रिय बताये गये हैं और 2,795 को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेजा जा चुका है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com