महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3307 मामलों की पुष्टि हुई है और 114 लोगों की मौत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब बढ़कर 1,16,752 तक पहुंच चुका है। इस संक्रमण के कारण अब तक 5651 लोगों की जान जा चुकी है। राजधानी मुंबई में भी संक्रमितों के आंकड़े चौंकाने वाले हैं, यहां बुधवार को 1359 नए मामले सामने आए और 77 संक्रमितों की मौत की दर्ज की गई। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 61,501 तक पहुंच चुकी है और अब तक कुल 3242 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 2,710 नए मामले सामने आए थे और 81 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,13,445 तक पहुंच गया था। मंगलवार को 57,851 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया था और 5,537 लोगों की मौत दर्ज की गई थी।