महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आये एक महीने होने को हैं, राष्ट्रपति शासन भी लागू हो गया लेकिन सरकार बनाने को लेकर वहां की राजनितिक पार्टियों में अभी भी खूब उठा-पटक चल रही है। महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के बीच खींचतान जारी है।

महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के सरकार गठन की संभावना के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें 170 विधायकों का समर्थन हासिल है और महाराष्ट्र में दिसंबर तक सरकार बन जाएगी।
संजय राउत ने कहा कि हम विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। हमें 170 विधायकों का समर्थन हासिल होगा और हमारी सरकार पांच साल चलेगी और सीएम शिवसेना का ही होगा।
उन्होंने कहा कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा हो चुकी है। कल शरद पवार साहब सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। हम अभी बात कर रहे हैं और एक-दूसरे से सभी मुद्दों पर चर्चा चल रही है। कोई बीजेपी के साथ नहीं जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal