महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, संक्रमित रेजिडेंट डॉक्टरों की संख्या बढ़कर 481 हुई

देशभर में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच अभी लगभग 481 रेजिडेंट डॉक्टर्स कोविड संक्रमित पाये गए हैं. महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के अध्यक्ष डॉ अविनाश दहिफले ने यह जानकारी दी है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि महाराष्ट्र में कोविड की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है और अब इसकी चपेट में बडी संख्या में डॉक्टर्स भी आ रहे हैं जोकि चिंता का विषय है. 

मुंबई महानगर पालिका ने कल रात जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया कि मुंबई में मंगलवार को 11,647 नए कोविड-19 मामले और उससे हुईं दो मौतें दर्ज की गई हैं. जिससे शहर में कोविड के कुल सक्रिय मामले बढ़कर 1,00,523 हो गए हैं. पिछले हफ्ते शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा कोविड मामले सामने आने के बाद से मुंबई में लगातार चौथे दिन कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है. गौरतलब है कि इसकी एक वजह टेस्टिंग कम करना भी बताई जा रही है. 

वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि महाराष्ट्र ने मंगलवार को 34,424 कोविड के नए मामले दर्ज किये हैं जिससे इसके सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,21,477 हो गई है. वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड से होने वाली 22 मौतों की सूचना दी है.

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई में कोविड अभियान के तहत पहले दिन कोविड-19 टीकों की कुल 10,698 बूस्टर  डोज दी गईं है. इन बूस्टर डोज में से, 5249 खुराक स्वास्थ्य कर्मियों को, 1,823 फ्रंटलाइन वर्कर्स को और 3626 खुराक 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को दी गई है.

मशहुर गायिका लता मंगेशकर भी हुईं कोविड पॉजिटिव

वहीं मुंबई में ही महान गायिका लता मंगेशकर भी कोविड के हल्के संक्रमण का शिकार हो गई हैं. उनकी आयु को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती किया है. उनकी भतीजी रचना शाह ने बताया कि उनकी उम्र को देखते हुए हमने डॉक्टरों की सलाह को मानते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती किया है, हम कोई मौका नहीं ले सकते हैं एक परिवार के रूप में उनके लिए हम सबसे अच्छा चाहते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनकी 24X7 देखभाल हो. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com