महाराष्ट्र: बीजेपी विधायक को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, गृह मंत्री और पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र

मुंबई, भाजपा नेता आशीष शेलार ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री और मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर दावा किया है कि उन्हें एक अज्ञात फोन करने वाले से धमकी भरे फोन आए थे। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। बांद्रा (पश्चिम) के विधायक ने अपने पत्रों में कहा कि फोन करने वाले ने उन्हें गालियां दीं और उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी। शेलार ने उन दो फोन नंबरों का विवरण प्रस्तुत किया है, जिनसे उन्हें धमकी भरे काल आए थे और पुलिस से आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। हालांकि, अधिकारी ने शेलार को धमकी मिलने के कारणों के बारे में विस्तार से नहीं बताया। इस बीच, विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को नागपुर में कहा कि शेलार (राज्य) सरकार में भ्रष्टाचार के बारे में मुखर थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि आशीष शेलार अक्सर सरकार के खिलाफ खड़े होते हैं और भ्रष्टाचार को सामने लाते हैं। यही कारण है कि उन्हें धमकी मिली है। पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए।  

गौरतलब है कि नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय समेत कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की रेकी करने के लिए जैश-ए-मुहम्मद के आतंकियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद पुलिस ने आरएसएस मुख्यालय समेत कई जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी है। शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया, हमें हाल में सूचना मिली थी कि कुछ माह पहले जैश के कुछ आतंकियों ने शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की रेकी की थी। गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत गुरुवार को मामला दर्ज किया गया। हालांकि, उन्होंने उन स्थानों का उल्लेख नहीं किया, जहां कथित तौर पर रेकी की गई थी। बता दें कि 2006 में भी जैश के तीन आतंकियों ने आरएसएस के मुख्यालय पर हमला करने की कोशिश की थी। सुरक्षा बलों ने तीनों को मार गिराया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com