नागपुर से 40 किमी. पहले कलामेश्वर में एक बहुत बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया । उत्तर प्रदेश से हैदराबाद होकर यशवंपुर जा रही गोरखपुर यशवंतनगर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15050 में ए2 कोच का पहिया अचानक टूट गया और तेज आवाज करता हुआ फर्श फाड़कर वापस नीचे ट्रैक पर जा गिरा। जिससे इस कोच में सवार एक महिला के हाथ में गंभीर चोट आई।
इसे भगवान का चमत्कार ही कहेंगे की तीन चौथाई पहिये पर ही ये ट्रेन कई किलोमीटर तक दौड़ चुकी थी। इस घटना के तुरंत बाद ही ट्रेन में सवार यात्रियों ने चेन पुलिंग करके ट्रेन रुकवा दी। ट्रेन स्टाफ ने जब मौके का मुआयना किया तो पहिये कि स्थिति को देखकर तो उनके होश ही उड़ गये।