महाराष्ट्र पुलिस में कोविड के 122 नए मामले, अबतक कुल 14,189 जवान हुए संक्रमित

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 122 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये और दो जवानों की इस संक्रमण के कारण मौत हो गयी। महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार राज्‍य में अब तक कुल 14,189 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 11,423 जवान इलाज के बाद स्‍वस्‍थ हो गये हैं। अब तक 144 जवानों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। 

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 10,425 नए मरीज सामने आये और 329 संक्रमितों की मौत हो गयी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7 लाख को पार करता हुआ 7,03,823 तक पहुंच चुका है। राज्‍य में अब तक कुल 5,14,790 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके हैं, 1,65,921 मरीज सक्रिय हैं।

मुंबई में  587 नए मरीज 

मुंबई में बीते 24 घंटों में 587 नए मरीज सामने आये, 883 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया और 35 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, मुंबई में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या अब बढ़कर 1,37,678 तक पहुंच चुकी है जिनमें से 17,931 मरीज सक्रिय हैं जबकि 1,11,967 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा जा चुका है। मुंबई में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 7,474 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

धारावी में क्‍या है कोरोना का हाल 

मुंबई के धारावी इलाके में बीते 24 घंटों में 12 नए मामले सामने आये। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार इस इलाके में संक्रमित मरीजों की कुल संख्‍या 2,725 तक बढ़ गयी है। 2,375 मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेजा जा चुका है, 90 मरीज अभी सक्रिय हैं जिनका अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 11,015 लोगों की पुष्टि हुई थी और 212 संक्रमितों  की मौत दर्ज की गयी थी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की आंकड़ा 6,93,398 बताया गया था और 5,02,490 लोग इस संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके थे। 1,68,126 मरीज सक्रिय थे जिनका विभिन्‍न कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा था। राज्‍य में सोमवार तक इस महामारी के कारण 7,439 संक्रमितों की मौत हो चुकी थी।

वहीं मुंबई में सोमवार को 743 नए मरीज सामने आये थे और 1,025 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिये गये थे। 20 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्‍या अब बढ़कर 1,37,091 तक पहुंच गयी थी जिनमें से 18,263 मरीज सक्रिय बताये गये थे। 1,11,084 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com