बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के 264 जवान कोरोना संक्रमित पाये गये और तीन जवानों की मौत हो गयी। राज्य में अब तक संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या अब बढ़कर 11,392 तक पहुंच गयी है। अब तक 9,187 संक्रमित जवान स्वस्थ हो अस्पताल से घर जा चुके हैं जबकि 2,084 संक्रमित जवान सक्रिय हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 11,088 नये मामलों की पुष्टि हुई है। राज्य में अब संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 5,35,601 तक पहुंच चुका है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,48,553 तक पहुंच चुकी है और 18,306 संक्रमितों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 917 नये मामले सामने आये और 48 संक्रमितों की मौत हो गयी। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,25,239 तक पहुंच चुका है। अब तक 99,147 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जिन्हें इलाज के बाद अस्पताल से घर भेजा जा चुका है। 18,905 मरीज सक्रिय हैं जिनका विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मुंबई में अब तब 6,890 लोगों की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है।
राज्य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 9,181 नए मामले सामने आये थे और 6,711 संक्रमितों को स्वस्थ पाये जाने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया था। राज्य में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5,24,513 तक पहुंच चुका है। सोमवार तक राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण 293 संक्रमितों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में सोमवार तक 1,47,735 मरीज सक्रिय थे जिनका कोविड 19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 3,58,421 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर जा चुके थे जबकि 18,050 की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी थी।
वहीं मुंबई के धारावी इलाके में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 9 नए मामले दर्ज किये गये थे। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार सोमवार को इस इलाके में कुल संक्रमितों की संख्या 2626 तक पहुंच गयी थी जिनमें से 79 मरीज सक्रिय हैं और 2289 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर भेजा जा चुका है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal