महाराष्ट्र: पालघर की टेक्सटाइल फैक्ट्री में धमाका, भीषण आग में एक की मौत, 5 घायल

महाराष्ट्र के पालघर जिले के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में एक कपड़ा कारखाने में शनिवार तड़के हुए विस्फोट और आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने ये जानकारी दी।

पालघर जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा कि घटना सुबह करीब छह बजे हुई। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि ये आवाज चार से पांच किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। उन्होंने कहा कि विस्फोट से बोईसर के तारापुर एमआईडीसी स्थित यूनिट में भीषण आग लग गई। 

उन्होंने कहा, “घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान अभी बाकी है क्योंकि शव पहचानना मुश्किल हो रहा है।” इसके अलावा फैक्टरी के दो कर्मचारी घटना के बाद से लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

कदम ने कहा कि सूचना मिलते ही दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। अधिकारी ने कहा कि अब तक उपलब्ध सूचना के अनुसार विस्फोट कारखाने की एक यूनिट में हुआ। उन्होंने कहा, “आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग ऑपरेशन जारी है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com