नागपुर: महाराष्ट्र में नागपुर रेलवे पुलिस ने चार मोबाइल चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. चोरों के पास से 14 मोबाइल बरामद हुए हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रियांशु क्षेत्री नाम का एक फुटबॉल प्लेयर भी शामिल है जो कि बतौर अभिनेता भी काम कर चुका है.

आरोपी प्रियांशु क्षेत्री ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया है कि उसने अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड में एक्टिंग की थी. इस फिल्म की शूटिंग नागपुर में हुई थी. यह भी पता चला है कि मौज-मस्ती करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होने की वजह से आरोपी ने मोबाइल चोरी का सहारा लिया. नागपूर रेलवे पुलिस के थाना निरीक्षक सतीश जगदाले ने बताया है कि नागपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर खड़ी ट्रेन के दरवाजे पर खड़े एक मुसाफिर से मोबाइल छीना गया था. पुलिस मोबाइल छीनने वाले इस गिरोह की तलाश में पिछले कई दिनों से लगी हुई थी.
इस बीच प्रियांशु नाम के एक आरोपी को मोबाइल फोन चोरी करने के जुर्म में अरेस्ट किया गया है. उसने पुलिस पूछताछ में अपने दो और साथियों के नाम भी उगले. पकडे गए आरोपियों में प्रियांशु क्षेत्री, शुभम जंभूलकर और सतेंद्र यादव शामिल हैं. उसके पास से रेलवे पुलिस ने चोरी के 14 मोबाइल फोन जब्त किए हैं. ये लोग मौज मस्ती करने के लिए चोरी करते थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal