महाराष्ट्र उपचुनाव: पालघर में भाजपा ने बनाई बढ़त…

महाराष्ट्र में भंडारा-गोंदिया और पालघर सीटों पर मतगणना जारी है। 16वें राउंड के बाद पालघर में बीजेपी के राजेंद्र गावित ने 22000  वोटों से बढ़त बना ली है। वहीं, महाराष्ट्र के पालस काडेगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विश्वजीत पतंगराव कदम निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

गौरतलब है कि पालघर उपचुनाव में भाजपा और शिवसेना के बीच कड़ा मुकाबला है। भाजपा के दिवंगत सांसद चिंतामण वनगा के निधन के कारण पालघर सीट पर उपचुनाव हुआ है, जबकि भंडारा-गोंदिया से भाजपा सांसद नाना पाटोले संसद और पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र देकर इस वर्ष की शुरुआत में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इस वजह से यह सीट खाली हुई थी।

पालघर सीट पर शिवसेना ने भाजपा के दिवंगत सांसद चिंतामण वनगा के बेटे श्रीनिवास वनगा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं भाजपा ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए राजेंद्र गावित को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस के दामोदर शिन्गाड़ा और बहुजन विकास अघाड़ी के बलिराम जाधव ने मुकाबला दिलचस्प बना दिया है। बलिराम जाधव 2009 में यह सीट जीत चुके हैं। 

-16वें राउंड के बाद पालघर में बीजेपी के राजेंद्र गावित ने 22000 वोटों से बढ़त बना ली है। 

– महाराष्ट्र के पालस काडेगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विश्वजीत पतंगराव कदम निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com