महंत नृत्यगोपालदास उन चुनिंदा किरदारों में रहे हैं, राममंदिर से जिनका सरोकार शीर्ष धर्माचार्य के रूप में ही नहीं मंदिर आंदोलन के नायक की भी भूमिका में रहा है।
वह उस पीढ़ी के प्रतिनिधि हैं, जिसने साढ़े तीन दशक पूर्व मंदिर आंदोलन का आगाज किया और उन्होंने समय-समय पर आंदोलन की अगुवाई की। रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष ने साल-दो साल में मंदिर निर्माण पूरा होने का भरोसा जताया है।
इस दौरान आंदोलन के साथ महंत नृत्यगोपालदास भी अनेक मोड़ से गुजरे। कुछ दौर ऐसे भी आए, जब आंदोलन के अंजाम को लेकर संशय भी पैदा हुआ पर महंत नृत्यगोपालदास अपने मिजाज के अनुरूप पूरी दृढ़ता से रामजन्मभूमि की मुक्ति के साथ मंदिर निर्माण का स्वप्न साकार करने में लगे रहे।