महंगाई टैक्स आदि में वृद्धि को देखते हुए यात्रा बस के किराया में पांच प्रतिशत वृद्धि करने पर सहमति जताई..

इस वर्ष चार धाम यात्रा बस किराया को लेकर महंगी होने जा रही है। सभी कंपनियों ने वर्तमान हालात महंगाई टैक्स आदि में वृद्धि को देखते हुए यात्रा बस के किराया में पांच प्रतिशत वृद्धि करने पर सहमति जताई।

 इस वर्ष चार धाम यात्रा बस किराया को लेकर महंगी होने जा रही है। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अंतर्गत सभी परिवहन कंपनियों ने इस वर्ष से यात्रा किराया पांच प्रतिशत वृद्धि का निर्णय लिया है।

संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अंतर्गत संचालित होने वाली परिवहन कंपनियों की बैठक मंगलवार को जीएमओयू ऋषिकेश कार्यालय में आहूत की गई।

यात्रा बस के किराया में पांच प्रतिशत वृद्धि करने पर सहमति

बैठक रोटेशन व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उपस्थित सभी कंपनियों के पदाधिकारियों ने वर्तमान हालात, महंगाई, टैक्स आदि में वृद्धि को देखते हुए यात्रा बस के किराया में पांच प्रतिशत वृद्धि करने पर सहमति जताई। रोटेशन के अध्यक्ष संजय शास्त्री ने कहा कि सभी कंपनियों के इस प्रस्ताव पर सहमति के बाद उसे परिवहन सचिव को भेजा जा रहा है।

बैठक में जीएमओ के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल, रूपकुंड कंपनी के अध्यक्ष भोपाल सिंह नेगी,टीजीएमओ के अध्यक्ष जितेंद्र नेगी, संचालक कुंवर सिंह नेगी, रूपकुंड कंपनी के सचिव देवेंद्र सिंह रावत, संचालक रामसिंह फर्स्वाण, जीएमओ कंपनी के यातायात प्रभारी अनिल बरगली, रामनगर यूजर से संचालक हर्षवर्धन सिंह रावत, टीजीएमओ के संचालक बलवीर सिंह रौतेला, जयपाल सिंह रौतेला, गजपाल सिंह रावत, यशपाल सिंह राणा, प्रेमपाल सिंह रामचंद्र सुयाल, सीमांत सहकारी संघ के संचालक दिग्विजय सिंह, गढ़वाल मंडल बहुद्देशीय सहकारी समिति के संचालक विनोद भट्ट,परशुराम गौड़, जीएमसीसी के सचिव अजय बधानी, रोटेशन के प्रभारी नवीन तिवाड़ी आदि मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com