महंगाई लगातार आसमान छूती जा रही है। महंगाई की मार झेल रहे पाक में इमरान सरकार भी नाकाम नजर आ रही है। खाने-पीने के चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। रमजान की वजह से ये महंगाई और ज्यादा बढ़ गई है। पहले 190 रुपये लीटर दूध बिक रहा था। अब सेब 400 रुपये किलो, संतरे 360 रुपये और केले 150 रुपये दर्जन बिक रहे हैं।