मल्टीप्लेयर मोड में लॉन्च कर दिया गया भारतीय वायुसेना का वीडियो गेम

भारतीय वायुसेना ने अगस्त में अपने पहले वीडियो गेम Indian Air Force: A cut above लॉन्च किया था। इस वीडियो गेम को भारतीय युवाओं के लिए खास तौर पर लॉन्च किया गया है, ताकि वे भारतीय वायुसेना को ज्वॉइन कर सके।

इस गेम के सिंगलप्लेयर मोड को पहले लॉन्च किया गया था, अब इस गेम का मल्टीप्लेयर मोड भी लॉन्च कर दिया गया है। Indian Air Force: A cut above में बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो रहे Wing Commander Abhinandan Varthaman को फीचर किया गया है। इस गेम के नायक के तौर पर प्लेयर्स विंग कमांडर अभिनंदन के कैरेक्टर का चुनाव कर सकते हैं।

Indian Air Force: A cut above के मल्टीप्लेयर मोड को एयर स्टाफ के वाइस चीफ एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा ने लॉन्च किया। इसके सिंगल प्लेयर मोड को उस समय एयर चीफ रहे बी एस धनोवा ने 31 अगस्त को लॉन्च किया था।

इस वीडियो गेम को एंड्रॉइड और iOS दोनों ही स्मार्टफोन्स में खेला जा सकता है। इसमें प्लेयर्स तेजस, राफेल मिराज-2000, Su-30 जैसे भारतीय वायुसेना में शामिल एयरक्राफ्ट को चुन सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com