बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने हॉट अंदाज़ के लिए जानी जाती है। मलाइका इन दिनों कलर्स के शो इंडियाज गॉट टैलेंट में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं। मलाइका ने कई फिल्मों में आयटम सॉन्ग किया है और उनके सारे आयटम नंबर हिट भी रहे हैं। हाल ही में उन्होंने विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा में भी ‘हेलो’ आयटम सॉन्ग किया था।
![](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2018/10/malaika-arora.jpg)
मलाइका ने अब पहले की तुलना में आयटम नंबर करने बंद कर दिए हैं। मलाइका ने कहा कि यह सच है कि, उन्होंने अभी आयटम नंबर करने की गति कम कर दी है और इसके पीछे की वजह यह है कि अब वह एंट्रेप्रेन्योर बन गई हैं।
मलाइका ने कहा, मैं एंट्रेप्रेन्योर बन गई हूं और हाल ही में मैंने अपना फिटनेस स्टूडियो भी शुरू किया है। मेरा पूरा फोकस उधर ही है। डांस ऐसी चीज है, जिसे मैं ताउम्र करती रहना चाहती हूँ। मैं 100 साल की उम्र की भी हो जाऊंगी तो डांस करते रहना चाहती हूँ।