एक्टर और जाने-माने प्रोडक्शन कंट्रोलर कन्नन पट्टाम्बी का रविवार रात किडनी से जुड़ी बीमारी का इलाज कराते समय निधन हो गया। वह 62 साल के थे।
भाई ने की निधन की पुष्टी
एक्टर के निधन की खबर की पुष्टि उनके बड़े भाई फिल्ममेकर मेजर रवि ने की। एक्टर ने कोझिकोड के एक प्राइवेट अस्पताल में रात करीब 11:40 बजे आखिरी सांस ली। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को शाम 4 बजे पट्टाम्बी के नजानगंथिरी स्थित उनके घर पर होगा।
मेजर रवि ने मलयालम में लिखे एक पोस्ट के जरिए फेसबुक पर यह दुखद खबर शेयर की। पट्टाम्बी की एक फोटो के साथ, उन्होंने फॉलोअर्स को निधन के समय और अंतिम संस्कार की जानकारी दी और अपने छोटे भाई को श्रद्धांजलि दी।
कन्नन पट्टाम्बी कई सालों से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे। उन्होंने प्रोडक्शन कंट्रोलर के तौर पर काम किया और कई फिल्मों में एक्टर के तौर पर भी नजर आए। वह अपने भाई मेजर रवि के साथ करीबी सहयोग के लिए जाने जाते थे, जो पहले इंडियन आर्मी ऑफिसर थे और बाद में फिल्ममेकर बन गए। कन्नन मेजर रवि द्वारा डायरेक्ट या प्रोड्यूस की गई फिल्मों के प्रोडक्शन में शामिल थे। उनके खास प्रोजेक्ट्स में से एक मिशन 90 डेज था, जो राजीव गांधी हत्याकांड की जांच के दौरान मेजर रवि के अनुभवों पर आधारित था।
मोहनलाल के साथ भी किया काम
उन्होंने मोहनलाल स्टारर कई फिल्मों में भी काम किया। उनमें से एक पुलिमुरुगन थी, जो बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली मलयालम फिल्म बनी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal