नोटबंदी के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 9 जनवरी को कोलकाता में आरबीआई आफिस के सामने प्रदर्शन करेगी। इसके बाद वह दिल्ली आएंगी और 10 व 11 जनवरी को यहां पर भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री राजनीतिक पार्टियों को आतंकित करने के लिए ईडी और सीबीआई का प्रयोग कर रहे हैं। कई राजनीतिक पार्टियां डरी हुई हैं, लेकिन बोल नहीं पा रही हैं।
अमित शाह और नरेंद्र मोदी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। पीएम मोदी देश की राजनीति नहीं समझते।
लोगों को नोटबंदी के खिलाफ सड़कों पर उतरना चाहिए। जनता पीएम मोदी को सबक सिखाएगी।
अगर बीजेपी और पीएम मोदी को लगता है कि गिरफ्तारी (टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय) के बाद हम प्रदर्शन नहीं करेंगे तो वे गलत सोच रहे हैं।
हम 9 जनवरी को कोलकाता में आरबीआई के आगे और 10 व 11 जनवरी को दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे।