दिल्ली में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरने जा रही राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने भी कमर कस ली है।
इसी बीच रविवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि हम अब मनोज तिवारी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने के बाद ही आराम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा
कि केजरीवाल जी कहते हैं कि दिल्ली का पानी इतना खराब नहीं है। अरे भाई अगर खराब नहीं है तो एक लीटर पीकर दिखा दीजिए, पता लग जाएगा खराब है या नहीं।