मोहन यादव सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं। इसमें 2012 बैच के आईपीएस और सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है। वहीं, 29वीं वाहिनी विसबल में सेनानी मनोज सिंह मंडलोई को टीकमगढ़ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
इसके अलावा विदिशा के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला को सीहोर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक रोहित केशवानी को विदिशा में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा को उनके वर्तमान कार्य के साथ-साथ सेनानी, 29वीं वाहिनी, विसबल दतिया का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal