मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों और सरकारी दफ्तरों को निर्देश जारी किया है कि वह अपने प्रांगण में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाएं।
– सरकार ने 7 जनवरी को शिक्षा विभाग को यह आदेश भेजा है।
– यह आदेश राज्य के सभी सरकारी विभागों को जारी किया गया है, राज्य शिक्षा विभाग ने इसे मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के पोर्टल पर भी अपलोड किया है, जिसमें बताया गया है कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के पोट्रेट को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से प्राप्त किया जा सकता है।
– राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने बताया कि नेताओं की तस्वीरें लगाना और छात्रों को उनके बारे में बताना एक रिवाज है कि, जिसे हमने इस आदेश से याद दिलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के पोट्रेट को स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में लगाने से कोई नुकसान नहीं है।