मध्यप्रदेश के दमोह जिला के हटा उपजेल में बंद कैदी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी की तलाश की जा रही है। दमोह कोतवाली पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, दमोह जिले के हटा उपजेल में एटीएम ब्लास्ट मामले में बंद रहे कैदी देवेंद्र पटेल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसको इलाज के लिए जिला चिकित्सालय के कोविड-19 केयर सेंटर में रखा गया था। जहां देर रात वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। जब इसकी सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया। बता दें कि कैदी की दो दिन पहले ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
वहीं आरोपी देवेंद्र पटेल के फरार होने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह, दमोह जेलर एन।एस। राणा, सी।एस।पी। मुकेश अब्रिदा, कोतवाली टी।आई। एच।आर। पांडे सहित पुलिस के अन्य अधिकारी तत्काल जिला अस्पताल पहुंच गए।
पुलिस के अफसरानों ने मामले को संज्ञान में ले लिया है। पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है कि सुरक्षा निगरानी के बावजूद आरोपी कैसे अस्पताल से फरार हो गया। बहरहाल, इसकी जांच की जा रही है। वहीं फरार कैदी को तलाश करने के लिए जिले के सभी थानों को अलर्ट कर आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।