कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में मधुरिमा तुली ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री ली थी. बीते शनिवार को मधुरिमा अपने साथी कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह को बुरी तरह से पीटने की वजह शो से बाहर हो कर दी गई हैं. शो से बाहर आने के बाद मधुरिमा ने एक इंटरव्यू में कहा कि शो के अंदर विशाल आदित्य सिंह और घरवालों ने उन्हें बहुत ज्यादा भड़काया था.

बहरहाल, मधुरिमा अब घर के बाहर हैं और अपनी मां से मिल कर काफी खुश हैं. डेढ़ महीने बाद जब मधुरिमा घर पहुंची तो उन्हें मां की तरफ से खूबसूरत सरप्राइज दिया गया.
मधुरिमा की तरफ इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो की नजर आ रहा है कि जह मधुरिमा अपने रूम में एंटर करती हैं तो अपने रूम को देख कर खुश हो जाती हैं. बता दें मधुरिमा के रूम का इंटीरियर बदल दिया गया है जिसे देख कर वह काफी खुश हैं.
बिग बॉस के घर से निकलने के बाद मधुरिमा ने इंटरव्यू में विशाल आदित्य सिंह और घर के मौजूदा कंटेस्टेंट्स के बारे में खुल कर बात की.
मधुरिमा ने कहा, “मुझे खेल में पकड़ बनाने में थोड़ा समय जरूर लगा, लेकिन मुझे मामूली मुद्दों को लेकर विशाल और घर के अन्य सदस्यों की तरफ से लगातार उकसाया जाता था, जिसके चलते में परेशान हो जाती थी.” उन्होंने आगे कहा, “मैंने जो किया मैं उसका बचाव करने की कोशिश नहीं कर रही हूं, लेकिन काश मैं घर के अंदर थोड़ा अधिक समय तक रह पाती.”
हालांकि, उन्होंने घर के अंदर बिताए गए अपने समय को ‘अच्छा अनुभव’ कहा. उन्होंने कहा, “बिग बॉस के घर में मुझे ग्रेट एक्सपीरियंस (अच्छा अनुभव) मिला. खेल बेहद थका देने वाला है और हम वहां सिर्फ अपने ही भरोसे पर हैं.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal