मछुआरे की खुली किस्मत हाथ लगी यह दुर्लभ मछली, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

आसमान से छप्पर फाड़ कर तकदीर खुलना तो सुना था लेकिन किसी के लिए समुद्र से भी ऐसा हो सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ है पाकिस्तान के बलूचिस्तान ग्वादर में रहने वाले एक शख्स के साथ. इसके हाथ 48 किलोवजन की एक दुर्लभ मछली हाथ लगी. ये मछली रविवार को कितनी कीमत में बिकी, ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

दरअसल, ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक इस क्रोकर मछली को जिस नौका से पकड़ा गया उसके मालिक का नाम साजिद हाजी अबाबकर है. मछली के पकड़े जाने के वक्त नौका का संचालन मछुआरे वहीद बलोच की ओर से किया जा रहा था.

ग्वादर में फिशरीज के डिप्टी डायरेक्टर अहमद नदीम ने पुष्टि की कि आज तक उन्होंने कभी किसी मछली को इतनी बड़ी कीमत में बिकते नहीं देखा. ये मछली 72 लाख पाकिस्तानी रुपये (भारतीय रुपये में करीब 33 लाख) में बिकी.

नौका के मालिक अबाबकर ने बताया कि नीलामी में एक बार इस मछली की कीमत 86.4 लाख रूपए तक पहुंच गई थी लेकिन हमारी परंपरा के मुताबिक डिस्काउंट दिया जाता है तो मछली के लिए 72 लाख रुपए पर डील तय हुई.

बता दें कि बड़ी क्रोकर मछली की यूरोप और चीन में बहुत मांग है. कुछ मछलियां अपने मीट की वजह से महंगी होती है. लेकिन क्रोकर मछली के अंगों का मेडिसिन और सर्जरी में इस्तेमाल होता है, इस वजह से इसकी ऊंची कीमत मिलती है.

बता दें कि बड़ी क्रोकर मछली की यूरोप और चीन में बहुत मांग है. कुछ मछलियां अपने मीट की वजह से महंगी होती है. लेकिन क्रोकर मछली के अंगों का मेडिसिन और सर्जरी में इस्तेमाल होता है, इस वजह से इसकी ऊंची कीमत मिलती है.

भारत में भी पिछले साल एक दुर्लभ मछली मिली थी जब पश्चिम बंगाल के दिघा में एक फ्लाइंग शिप की तरह नजर आने वाली करीब 800 किलो की विशाल मछली पकड़ में आई थी. ये मछली 20 लाख रुपये में बिकी थी.

भारत में भी पिछले साल एक दुर्लभ मछली मिली थी जब पश्चिम बंगाल के दिघा में एक फ्लाइंग शिप की तरह नजर आने वाली करीब 800 किलो की विशाल मछली पकड़ में आई थी. ये मछली 20 लाख रुपये में बिकी थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com