लूट की घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में पुलिस पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी बेखौफ अपराधियों ने के. नगर थाना क्षेत्र में गुलाबबाग से मकई बेच कर करीब छह बजे सायं घर जा रहे व्यापारी को निशाना बनाते हुए काझा चौक से पहले चार लाख 18 हजार रुपये लूट लिये। पीड़ित व्यापारी शभू कुमार महतो के. नगर थाना क्षेत्र के सहरा के रहने वाले हैं। पीड़ित व्यापारी के अनुसार वह गाव सहरा से मकई की खरीदारी कर गुलाबबाग ले जाकर बेच कर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान काझा चौक से पहले बाइक को रोक शौच करने के लिए रुके थे। वहां से लौटकर जैसे की वह बाइक पर बैठे तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने उसे हथियार दिखाते हुए रुपये मांगे। हथियार के भय से उसने पास में रखे 18 हजार रुपये निकालकर दे दिये। इसके बाद अपराधियों ने उसकी बाइक की डिक्की को तोड़ कर उसमें रखे चार लाख रुपये लूट लिये और वहां से फरार हो गये। मामले को लेकर के. नगर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यापारी द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal