मऊ। गुलौरी कला गांव के बहरीपुर मौजा में रविवार की रात सेना के जवान 22 वर्षीय ऋषिचंद यादव पुत्र मुक्ता यादव की गला दबा कर हत्या कर दी गई। ऋषि अभी 10 दिन पूर्व ही सेना की ट्रेङ्क्षनग से लौटा था। अभी उसकी हत्या से गांव में कोहराम का आलम था कि इसी बीच पता चला उसी गांव के कमला यादव की 21 वर्षीया पुत्री प्रतिमा यादव की भी लाश उसके डेरे के कमरे में फांसी के फंदे से लटकी पाई गई।
जवान के परिवारीजन जहां उसकी मौत को हत्या बता रहे हैं, वही युवती के परिवारीजन अपनी बेटी की मौत को आत्महत्या करार दे रहे हैं। दोनों मौतों को लोग प्रेम प्रसंग में की गई ऑनर किलिंग मान रहे हैं। बहरीपुर निवासी पेशे से अध्यापक मुक्ता यादव का छोटा पुत्र ऋषिचंद यादव सेना का जवान था। इधर कुछ दिनों से वह अवकाश पर घर आया हुआ था। रात वह घर से खाना खाने के बाद डेरे पर सोने चला गया था। वहां सोमवार की सुबह चारपाई पर उसका शव मिला। गले पर रस्सी से कसने का निशान देख परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मृत युगल के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग की चर्चाएं आम थीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal