अगर घर में वास्तु दोष हो तो बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिन्हें अपना कर आप घर के इन वास्तु दोषो को हटा सकते है.
अगर आपके घर का मुख्य द्वार वास्तु के अनुसार ना बना हो तो घर के मुख्य द्वार पर तीन मोर पंख की स्थापना करे.और मंत्र से के साथ मोरपंख के नीचे गणेश भगवान की छोटी प्रतिमा स्थापित करे.
आपके हाथ में भी हैं ये रेखाएं तो जरुर पढ़ें ये खबरॐ द्वारपालाय नम: जाग्रय स्थापय स्वाहा’.
अगर पूजा घर वास्तु के अनुसार ना बना हो तो पूजा स्थल मोर के पंखों से सजाएं, और सभी मोर पंखों की कुमकुम का तिलक लगा कर पूजा करे.फिर शिवलिंग की स्थापना करें. ऐसा करने से पूजा घर का वास्तु दोष समाप्त हो जाएगा, नीचे दिए गए मंत्र से मोर पंखों को अभिमंत्रित करें.
ॐ कूर्म पुरुषाय नम: जाग्रय स्थापय स्वाहा’
अगर किचन में वास्तुदोष हो तो दो मोर पंख रसोई घर में स्थापित करें, मोरपंखों को मौली बांध कर गंगाजल से अभिमंत्रित करें.
घर के मुख्य द्वार पर लगाए ॐ की आकृति
ॐ अन्नपूर्णाय नम: जाग्रय स्थापय स्वाहा’
अगर आपका बैडरूम वास्तुदोष युक्त है तो सात मोर पंखों के गुच्छे को बैडरूम में स्थापित करें फिर मौली और कौडिय़ां बांध कर पंखों की पूजा करे.और फिर सिराहाने की ओर से स्थापित करें, स्थापना का मंत्र है.
ॐ स्वप्नेश्वरी देव्यै नम: जाग्रय स्थापय स्वाहा.