महाराष्ट्र सरकार में रविवार को मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है। आरपीआई के वरिष्ठ नेता अविनाश महातेकर मंत्रीपद की शपथ लेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार देर रात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी।
फडणवीस ने किया ऐसा ट्वीट
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों के बीच राज्य में प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हुई। बता दें फडणवीस और वित्त मंत्री सुधीर मुंगतीवार कुछ दिन पहले कह चुके हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा। फडणवीस ने इस मामले में ट्वीट करते हुए बताया, “मैंने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से उनके आवास मातोश्री पर मंत्रिमंडल विस्तार को लेक चर्चा की।
जानकारी के लिए बता दें हालांकि इससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गए एक सवाल पर ठाकरे ने कहा था, “मुझे नहीं पता कि मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा। बता दें पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र की राजनीती में हल चल लगातार बनी हुई है. इसी के बाद इस मुलाकात के कई कयास लगातार लगाए जा रहे है. वही इससे पहले राउत ने आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की मांग की थी.