मंगलवार का दिन बजरंगबली का माना जाता है। माना जाता है कि इस दिन हनुमानजी की उपासना करने से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं। इतना ही नहीं जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष हो उन्हें भी संकटमोचक की पूजा करने से लाभ होता है। इसके साथ ही हमें एक बात और ध्यान रखनी है और वो ये है कि कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें मंगलवार के दिन खरीदना अशुभ माना जाता है…
मंगलवार को दूध से बनी मिठाइयां जैसे बर्फी, रबड़ी और कलाकंद नहीं खरीदनी चाहिए। दूध को चंद्रमा का कारक माना गया है। चंद्रमा और मंगल एक दूसरे के धुर विरोधी हैं, इसलिए मंगल के दिन न ही दूध से बनी चीजों का प्रयोग करनी चाहिए और न ही इन्हें दान करना चाहिए।
श्रृंगार का सामान खरीदने से भी मंगलवार को बचना चाहिए। इस दिन श्रृंगार का सामान खरीदना अशुभ माना जाता है।
मंगलवार को न ही काले रंग के वस्त्र खरीदें और न ही पहनें। इस दिन लाल रंग के वस्त्र पहनने मंगल दोष का प्रभाव कम होता है।
इस दिन लोहे का समान खरीदना भी अशुभ माना जाता है। इस दिन किसी भी प्रकार का लोहे का समान नहीं खरीदना चाहिए। साथ ही इस दिन स्टील के बर्तन भी नहीं खरीदने चाहिए।
इस दिन हमें बजरंगबली की उपासना करते हुए मांस और मदिरा से दूर रहना चाहिए।
इस दिन हमें बजरंगबली की उपासना करते हुए मांस और मदिरा से दूर रहना चाहिए।