मंगलवार को हनुमान जी का वार माना गया है। मंगलवार का दिन हनुमान जी और मंगल देवता की विशेष पूजा का दिन है। जीवन से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करने वाले यह टोटके मंगलवार को करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। आज के युग में हनुमानजी की पूजा सबसे जल्दी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मानी गई है।
मंगल को करें ये काम:
# मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की सेवा महीने में किसी भी एक मंगलवार को करने से आपका मानसिक तनाव हमेशा के लिए दूर हो जाएगा।
# साल में एक बार किसी भी मंगलवार को अपने खून का दान करने से आप हमेशा के लिए दुर्घटनाओं से बचे रहेंगे।
# 5 देसी घी के रोट का भोग मंगलवार को लगाने से दुश्मनों से मुक्ति मिलती है। व्यापार में वृद्धि के लिए मंगलवार को सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमान जी को पहनाइए।
# मंदिर की छत पर लगाईए लाल झंडा और आकस्मिक संकटों से मुक्ति पाइए। तेज़ और शक्ति बढाने के लिए हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदर कांड, रामायण, राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।