भोपाल में युवक की हत्या, लाश को बॉक्स में भरकर डेम में फेंका, चार दिन बाद मिला शव

पुलिस की जांच में पता चला कि युवक की हत्या में करीब आधा दर्जन लोग शामिल हैं। इनमें से कुछ को हिरासत में लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा कि युवक की एक युवती से दोस्ती भी थी।

राजधानी भोपाल के कमला नगर में रहने वाले एक युवक की हत्या कर लाश को बॉक्स में भरकर डेम में फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जांच के दौरान मिले सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग एक बॉक्स लेकर जाते हुए दिखाई दिए थे। घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने चार दिन बाद सीहोर जिले के बिलकिसगंज इलाके में स्टॉप डेम से लाश से भरा हुआ बॉक्स बरामद कर लिया है। उधर, मृतक के परिजनों ने शुक्रवार की सुबह कमला नगर थाने का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। एहतियात के तौर पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

जानकारी के अनुसार, इलाके में रहने वाला अर्जुन यादव उर्फ लालू नामक युवक बीती 19 मई को घर से निकला था। उसे एक कैफे चलाने वाले युवक ने मिलने के लिए बुलाया था। इसके बाद से लालू घर नहीं लौटा। काफी तलाश करने के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें लालू कैफे के अंदर जाते हुए दिखाई दिया था, लेकिन बाहर निकलते हुए नहीं दिखा। आगे की फुटेज में कुछ लोग एक बॉक्स लेकर बाहर निकलते हुए नजर आए। इसी आधार पर पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने लालू की हत्या कर लाश को बॉक्स में भरकर डेम में फेंकने की बात कबूल की।

बिलकिसगंज में मिला युवक का शव
जांच के दौरान पुलिस ने संदेहियों द्वारा बताए गए स्थान पर छानबीन कराई, लेकिन पहले लालू का कुछ पता नहीं चल पाया। गुरुवार रात को बिलकिसगंज थाना क्षेत्र स्थित ग्राम वीरपुर के स्टॉप डेम से उक्त बॉक्स बरामद किया गया, जिसके अंदर लालू की लाश थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों ने किया थाने का घेराव
लालू की हत्या और शव मिलने की सूचना के बाद परिजन और मोहल्ले वाले काफी आक्रोशित हो गए। शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और अन्य लोग कमला नगर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लालू की हत्या में करीब आधा दर्जन लोग शामिल हैं। इनमें से कुछ को हिरासत में लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि लालू की एक युवती से दोस्ती थी, इसी को लेकर बात करने के लिए उसे बुलाया गया था, जहां उसकी हत्या कर दी गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com