मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘भारत माता का मंदिर’ बनाने के लिए भूमि आवंटन पर गुरुवार को मुहर लगा दी। राजनीतिक गलियारों में इसे महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री एवं प्रदेश सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने बताया, ‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार शाम कैबिनेट की बैठक हुई।
नगर निगम ने रखा प्रस्ताव
इसमें भोपाल में भारत माता परिसर के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी गई। बैठक में राजस्व विभाग के अंतर्गत भोपाल के सिंगारचोली गांव में भारत माता परिसर के निर्माण के लिए नगर निगम भोपाल को कुल 5.046 हेक्टेयर भूमि का आवंटन करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए भोपाल नगर निगम ने प्रस्ताव रखा था।
सभी को करनी चाहिए आराधना
गौरतलब है कि गत चार जनवरी को उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास न्यास भवन परिसर स्थित ‘भारत माता मंदिर’ में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने 16 फीट ऊंची भारत माता की प्रतिमा का अनावरण किया था। पांच हेक्टेयर में बनने जा रहा ये मंदिर बहुत विशाल होगा। बताया जा रहा है कि इस मंदिर निर्माण को लेकर संघ ख़ासा उत्साहित है। हाल ही में संघ प्रमुख मोहन भगवत ने कहा था कि ‘भारत माता की छवि अखंड है, इसकी आराधना सभी को धर्म-जाति भुलाकर करनी चाहिए।
हर धर्म के व्यक्ति के लिए
सरकार की इस घोषणा को कुछ मीडिया संस्थान चुनाव प्रेरित कदम बता रहे हैं जबकि कहा जा चुका है कि ये मंदिर पूरे भारतवासियों के लिए है। इस मंदिर में हर धर्म-सम्प्रदाय का व्यक्ति प्रवेश कर सकेगा। भूमि आवंटन के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू होगा।