मध्य प्रदेश के सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश के लिए लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने दिशा निर्देश जारी किए है। प्रदेश के 275 सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश 16 मार्च से शुरू होगा।
मध्य प्रदेश में सीएम राइज स्कूलों में 16 मार्च से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। इसको लेकर लोक शिक्षण संचालनालय ने दिशा निर्देश जारी कर दिए है। प्रदेश के सभी 275 सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश होंगे। डीपीआई की गाइड लाइन के अनुसार छठवीं एवं नौवीं में कैंपस विद्यालय के विद्यार्थियों का प्रवेश पूर्ण होने के बाद ही खाली स्थानों का आकलन एवं अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही विद्यालय में कार्यरत शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ के बच्चों को उसी विद्यालय में सीधे प्रवेश दिए जाने का प्रावधान किया गया है। यानी उनको लाटरी सिस्टम से प्रवेश प्रक्रिया में छूट रहेगी। प्रवेश प्रक्रिया के लिए 15 मार्च तक प्राचार्य द्वारा माध्यमवार कक्षावार आकलन कर रिक्त स्थानों की सीएम राइज विमर्श पर प्रविष्टि की जाएगी।
प्रवेश प्रक्रिया की समयसारणी
– 16 मार्च से विद्यालय की प्रारंभिक कक्षा केजी-1/ पहली में प्रवेश की प्रक्रिया। 
– विद्यालय में आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया 16 से 23 मार्च। 
– प्रवेश सूची 28 मार्च को जारी करना।
–  फार्म भरवाना एवं अभिलेख प्राप्त कराना एवं शुल्क यदि लागू हो तो 6 अप्रैल तक प्राप्त किए जाएंगे। 
– नए सत्र की कक्षाओं में एक अप्रैल से अध्ययन प्रारंभ होगा।  
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
