भोजपुर में किसान की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने जांच की शुरू

आरा,  भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के कुसमी गांव में गुरूवार की सुबह एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने का आरोप गांव के ही सुरेश राय पर है जो झारखंड पुलिस से रिटायर्ड सिपाही है। मृतक 45 वर्षीय देवकांत राय तरारी के कुसमी गांव निवासी भोला राय के पुत्र थे। पेशे से किसान थे। गांव पर ही रहकर खेती कराते थे। वारदात के बाद पीरो डीएसपी राहुल सिंह मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं। शुरूआती जांच में पुलिस इस घटना को आपसी एवं जमीन विवाद से जोड़कर देख रही है। घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे की है। विधि-व्यवस्था को देखते हुए आसपास के थानों को भी वहां बुला लिया गया है। हत्यारोपी रिटायर्ड सिपाही की तलाश की जा रही है। 

मिट्टी गिराने को लेकर हुआ था वाद-विवाद

शुरूआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि कुसमी निवासी किसान देवकांत राय एवं सुरेश राय आपस में पड़ोसी थे। देवकांत राय अपने दरवाजे के पास मिट्टी गिरवा रहे थे। जिसका विरोध रिटायर्ड जवान सुरेश राय कर रहे थे। इसी को लेकर गुरूवार को वाद-विवाद हो गया। दोनेां पक्षों के लाेग उलझ गए। जिसके बाद रिटायर्ड जवान ने रायफल से किसान को गोली मार दी। जिससे किसान की माैका-ए-वारदात पर ही मौत हो गई। बाद में सूचना मिलने पर तरारी एवं पीरो से पुलिस अधिकारी पहुंचे।

हत्या में प्रयुक्त रायफल की बरामदगी में जुटी पुलिस

इधर, हत्या के बाद तरारी पुलिस कांड में संलिप्त सेवानिवृत्त सिपाही एवं कांड में प्रयुक्त रायफल दोनों की बरामदगी में लगी हुई है। इसके लिए पीरो डीएसपी एवं पीरो सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में सभी थानों की पुलिस सर्च आपरेशन चला रही है। हत्या से गुस्साए लोग तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।गौरतलब हो कि तीन दिन पूर्व जिले के चरपोखरी थाना के बाबूबांध पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com