भूल भुलैया 3 की हुई बल्ले-बल्ले, दूसरे संडे कमाई में मचाया तहलका

निर्देशक अनीस बज्मी और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की जोड़ी का जादू एक फिर से भूल भुलैया 3 के जरिए फैंस पर चल गया है। दीवाली पर रिलीज होने वाली इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर के दिखाया है।
कमाई के मामले में भूल भुलैया 3 का धमाल सेकंड वीक में भी जारी है। इस आधार पर दूसरे रविवार को एक बार फिर से कार्तिक आर्यन की मूवी ने हैरान करने वाला कारोबार कर लिया है और रिलीज के 10वें दिन इतने करोड़ के नोट छाप लिए हैं।

दूसरे संडे भूल भुलैया की धूम
1 नवंबर को भूल भुलैया 3 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है और तब से लेकर अब तक ये मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में हार मानने को तैयार नहीं है। हर रोज इस हॉरर कॉमेडी की कमाई में इजाफा देखने को मिला है, जिसके दम पर रिलीज के 10वें दिन भूल भुलैया 2 ने अब 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा भी पार कर लिया है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार भूल भुलैया 3 ने दूसरे संडे को बॉक्स ऑफिस पर 18.10 करोड़ का काराबोर कर लिया है, इसके आधार पर अब कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की नेट कमाई 210 करोड़ के पार निकल गई है।

शनिवार के कलेक्शन के बाद इस फिल्म को 200 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए महज 3 करोड़ की जरूरत, जो रविवार की छुट्टी पर भूल भुलैया 3 ने आसानी से पार कर लिया है।

भूल भुलैया 3 का वीकली कमाई का ग्राफ

 सप्ताह/दिन        कलेक्शन
   फर्स्ट वीक     168.86 करोड़
   दूसरा शुक्रवार     12.40 करोड़
   दूसरा शनिवार     17.40 करोड़
   दूसरा रविवार     18.10 करोड़
     टोटल     216.76 करोड़

कार्तिक आर्यन की पहली 200 करोड़ वाली फिल्म

बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ कमाने के साथ ही भूल भुलैया 3 कार्तिक आर्यन की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने कमाई का ये जादुई आंकड़ा छूआ है। इससे पहले साल 2022 में आई इसी हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त यानी भूल भुलैया 2 ने 185 करोड़ का कारोबार किया था। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com