‘भूल भुलैया 3’ की सफलता के बाद Madhuri Dixit ने खरीदी ब्रांड न्यू Ferrari

फिल्मी सितारों की एक बात है, वे अपनी शान-ओ-शौकत में कोई भी कमी नहीं छोड़ते हैं। वे लुक्स पर तो लाखों-करोड़ों लुटाते ही हैं, कार के भी कम शौकीन नहीं होते हैं। कई सितारों के गैराज में एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ी खड़ी है। हाल ही में, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने भी अपने गैराज में एक नई चमचमाती गाड़ी को शामिल किया है।

माधुरी दीक्षित अन्य सितारों की तरह कार की शौकीन हैं और उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियां हैं। न्यूज 18 के मुताबिक, अभिनेत्री के पास करोड़ों की मर्सडीज मेबैक एस560, रेंज रोवर वोग और पोर्स 911 टर्बो जैसी गाड़ियां हैं। अब उन्होंने अपने कार कलेक्शन में फरारी को भी शामिल कर लिया है।

नई कार की मालकिन बनीं माधुरी
हाल ही में, माधुरी दीक्षित ने अपने पति श्रीराम नेने (Sriram Nene) के साथ एक लाल रंग की फरारी 296 है। बीती शाम को माधुरी अपने पति के साथ अपनी चमचमाती फरारी की सवारी करती हुई नजर आई थीं। सोशल मीडिया पर माधुरी और उनके पति का एक वीडियो भी सामने आया है।

पति के साथ की नई कार की सवारी
क्लिप में माधुरी दीक्षित ब्लू कलर की सीक्विन लॉन्ग ड्रेस में नजर आ रही हैं। स्टनिंग लुक में वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, उनके पति श्रीराम नेने ब्लैक कोट-पैंट और व्हाइट शर्ट में दिख रहे थे। दोनों एक बिल्डिंग से निकले और अपनी नई गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए। पैपराजी ने कैप्शन में लिखा, “पति श्रीराम के साथ माधुरी दीक्षित अपनी नई कार घर ले जाते हुए नजर आईं।”

करोड़ों में है फरारी का प्राइस
कार वाले के मुताबिक, माधुरी दीक्षित की लग्जरी कार फरारी 296 जीटीएस की कीमत 6.24 करोड़ रुपये है। 2023 में ही यह कार भारत में लॉन्च हुई थी। माधुरी के अलावा संजय दत्त, राम कपूर और भूषण कुमार जैसे सितारों के पास फरारी है।

बात करें माधुरी दीक्षित के वर्क फ्रंट की तो वह आखिरी बार हिट फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) में नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने अंजुलिका का किरदार निभाया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com