भूटान का दौरा पूरा कर दिल्ली के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी भूटान दौरे पर हैं और बुधवार को उनके भूटान दौरे का दूसरा दिन है। बुधवार को पीएम मोदी ने भूटान के चौथे राजा द्रुक ग्यालपो जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के साथ द्विपक्षीय बैठक में शिरकत की और दोनों देशों के बीच साझेदारी मजबूत करने पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने बुधवार को थिम्फू में भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ ‘कालचक्र अभिषेक’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

पीएम मोदी ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘नेपाल के चौथे राजा द्रुक ग्यालपो के साथ एक अद्भुत बैठक हुई। भारत-भूटान संबंधों को और मजबूत करने के लिए पिछले कुछ वर्षों में उनके व्यापक प्रयासों की सराहना की। ऊर्जा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और कनेक्टिविटी में सहयोग पर चर्चा हुई। गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी परियोजना की प्रगति की सराहना की, जो हमारी एक्ट ईस्ट नीति के अनुरूप है।’

भूटान के राजा ने जारी किया बयान

भूटान के राजा ने आधिकारिक बयान जारी कर दिल्ली विस्फोट में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना जाहिर की है। साथ ही घटना में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। भारत सरकार ने भूटान सरकार के इस समर्थन और एकजुटता की तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी ने आर्थिक प्रोत्साहन कार्यक्रम सहित भूटान की 13वीं पंचवर्षीय योजना के प्रति भारत के समर्थन की पुष्टि की और भूटान को उसकी प्रमुख विकास प्राथमिकताओं को हासिल करने और सभी क्षेत्रों में सतत विकास को आगे बढ़ाने में सक्रिय रूप से मदद करने का आश्वासन दिया।

प्रधानमंत्री मोदी और भूटान नरेश ने मंगलवार को 1020 मेगावाट की पुनात्सांगछू-2 जलविद्युत परियोजना का भी उद्घाटन किया। भूटान सरकार ने कहा कि यह परियोजना जलविद्युत के क्षेत्र में भूटान और भारत के बीच दोस्ती और सहयोग का सबूत है। उन्होंने पुनात्सांगछू-2 से भारत को बिजली के निर्यात की शुरुआत का स्वागत किया। भारत और भूटान के बीच 1200 मेगावाट की पुनात्सांगछू-I जलविद्युत परियोजना के मुख्य बांध ढांचे पर काम फिर से शुरू करने के संबंध में सहमति बनी है। पूरा होने पर, पुनात्सांगछू-I दोनों सरकारों द्वारा संयुक्त रूप से विकसित सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना होगी।

भूटान दौरा कर भारत के लिए लौटे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान का अपना दो दिवसीय दौरा पूरा कर थिम्फू से भारत के लिए रवाना हो गए हैं। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोग्बे ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को विदाई दी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com