बांग्लादेश के ब्राह्मणबाड़िया जिले में मंगलवार को भीषण ट्रेन हादसा हुआ है. हादसे में कम से कम 16 लोगों के मारे जाने और करीब 50 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. बताया गया है कि यह ट्रेन हादसा दो यात्री ट्रेनों के बीच आमने-सामने की टक्कर से हुआ. हादसा इतना भीषण था कि दोनों ट्रेनें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं.
हादसे के बाद ट्रेन में चीख पुकार मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे. हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंच गई हैं. उन्होंने ने कई लोगों की जान बचाई.
घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. हादसे में कम से कम 16 लोगों के मारे जाने की सूचना है. टक्कर के बाद चटगांव और सिलहट के साथ ढाका का रेल लिंक रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal